नई दिल्ली, जून 29 -- टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीते आज पूरा एक साल हो गया है। ऐसे में पहली एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है। फैंस खिलाड़ियों से जुड़े स्पेशल मूमेंट शेयर कर रहे हैं। इस बीच प्लेयर्स ने भी सोशल मीडिया पर टी20 वर्ल्ड कप की पहली एनिवर्सरी पर अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बारबाडोस के मैदान पर तिरंगा गाढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बीच-बीच में उनके कुछ बयान है जो फैंस की पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। आप भी देखें वीडियो- यह भी पढ़ें- T20 WC के 10 हीरो जिनके दम पर भारत जीता था खिताब, लिस्ट में एक से बढ़कर एक नाम View this post on Instagram A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिय...