नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Movement of Mercury Transit Horoscope: इस साल जुलाई के महीने में बुध का राशि परिवर्तन नहीं होगा। जून में बुध ने कर्क राशि में प्रवेश किया था। दृक पंचांग के अनुसार, 29 अगस्त तक कर्क राशि में ही बुध विराजमान रहने वाले हैं। कर्क राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा माने जाते हैं। बुध का चंद्र देव की राशि में गोचर करना शुभ और अशुभ दोनों तरह के परिणाम लेकर आया है। बुध के गोचर से कुछ राशियों को पॉजिटिव तो कुछ राशियों को मुश्किलें भी झेलनी पड़ सकती हैं। इसलिए आइए जानते हैं चंद्रमा की कर्क राशि में बुध का गोचर किन राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है-29 अगस्त तक का समय इन राशियों के लिए शानदार, बुध की चाल करेगी कमाल मेष राशि: बुध के चंद्र देव की राशि में गोचर करने से मेष राशि के लोगों को फायदा हो सकता है। कानूनी मामलों में आपको जीत हा...