मेरठ, अगस्त 14 -- आवास-विकास अपनी आवासीय योजनाओं में खाली पड़ी संपत्तियों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बिक्री करने जा रहा है। करीब 289 करोड़ रुपये मूल्य की इन संपत्तियों के लिए 22 अगस्त को ई-ऑक्शन होगा। यह जानकारी उप आवास आयुक्त अनिल कुमार सिंह और संपत्ति प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा ने दी। संपत्ति प्रबंधक ने बताया कि शास्त्रीनगर योजना संख्या तीन और जागृति विहार विस्तार योजना संख्या 11 में नौ आवासीय संपत्तियों के लिए बोली लगाई जा सकेगी। वहीं, माधवपुरम, जागृति विहार, ट्रांसपोर्टनगर, शास्त्रीनगर व जागृति विहार विस्तार में 28 व्यावसायिक संपत्तियों के लिए बोली लगाई जाएगी। ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए 21 अगस्त तक पंजीकरण कराकर टोकन धनराशि जमा कराई जा सकती है। विस्तृत जानकारी के लिए परिषद के स्थानीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...