जामताड़ा, जुलाई 13 -- 288 अबुआ आवास के लाभुकों का कराया गृहप्रवेश,चार सखी मंडल को 10 लाख 50 हजार का डेमो चेक करमाटांड़, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (पीएम जनमन) के तहत करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर में जनजातीय सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, डीडीसी निरंजन कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों की उपस्थिति में 288 अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। मौके पर सारठ विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके माध्यम से बेघर और जरूरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए छत उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पूर्व सारठ विधायक, डीडीसी, स्थानीय जनप्रतिनिध...