मथुरा, दिसम्बर 27 -- आयुष्मान योजना में शामिल 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसमें तेजी लाने के निर्देश सीएमओ ने दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कैंपों का आयोजन एवं मुख्यालय द्वारा इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। गरीबों को फ्री में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान योजना शुरू की गई। इसमें सात लाख से अधिक इसके लाभार्थियों का चयन किया गया है। पांच लाख 88 हजार से अधिक कार्ड बन चुके हैं। इसमें 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को योजना में शामिल किया गया है। इसी क्रम में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। बुजुर्गों के 28 हजार 450 से अधिक कार्ड बन चुके हैं। इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश डीएम द्वारा दिए गए हैं। अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बने इसके लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भी य...