लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- विद्या भारती, जन शिक्षा समिति अवध प्रान्त द्वारा संचालित सरस्वती शिशु व विद्या मन्दिर मैगलगंज में प्रान्तीय खेलकूद समारोह का आयोजन 28 से 30 सितम्बर तक किया जाएगा। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र बाजपेई ने बताया कि समारोह का उद्घाटन 28 सितम्बर को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल करेंगी। इस अवसर पर एसपी संकल्प शर्मा, विभाग प्रचारक अभिषेक तथा राज्य मंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू करेंगे। वहीं, समापन समारोह 29 सितम्बर को होगा, जिसमें पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र और एसडीएम मितौली मधुसूदन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।...