मैनपुरी, अगस्त 25 -- जैन समाज का पावन दशलक्षण पर्व 28 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। यह दस दिवसीय महापर्व भोगांव में धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जैन धर्म के अनुयायी इन दस दिनों में उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, शौच, संयम, तप, त्याग, आकिंचन्य और ब्रह्मचर्य जैसे दस धर्मों का पालन कर आत्मशुद्धि और मोक्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करेंगे। जबलपुर से पधार रहे जैन विद्वान पंडित अभिनय शास्त्री के निर्देशन में सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे। श्री चंद्रप्रभु अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने बताया कि दशलक्षण पर्व को पर्यूषण पर्व के नाम से भी जाना जाता है, जो जैन धर्मावलंबियों के लिए आत्मचिंतन, व्रत, उपवास और ध्यान का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान नगर के दोनों ही जैन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, प्रवचन और धार्मिक अनु...