भदोही, दिसम्बर 30 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने 11 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था। उधर, यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन में 26 दो पहिया तथा दो चार पहिया समेत कुल 28 वाहनों का चालान किया। गोपीगंज पुलिस ने बड़ागांव से एक, चकनिरंजन से दो, लालानगर से तीन, भदोही कोतवाली पुलिस ने जल्लापुर कस्बा से एक, औराई ने माधोसिंह से दो, पुरुषोत्तमपुर दो, उगापुर से एक व्यक्ति समेत 11 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया। यातायात पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान से वाहन चालकों खासकर बाइक सवारों में अफरा-तफरी का आलम बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...