बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। कलक्ट्रेट कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण एवं खंड शिक्षक नामावलियों की तैयारियों के संबंध मे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही ईवीएम व वीवीपीएटी वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली का आलेख्न प्रकाशन 31 दिसंबर बुधवार को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां दाखिल किये जाने की अवधि 31 दिसंबर से 30 जनवरी शुक्रवार तक होगा। नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि ...