हरदोई, जनवरी 14 -- हरदोई,संवाददाता। चीनी मिलों ने 28 दिसंबर तक लिए गए गन्ने का भुगतान कर दिया है। हालांकि शासन के निर्देशों के अनुसार किसानों से लिए गए गन्ने का भुगतान 14 दिन अथवा उसके भीतर हो जाना चाहिए। इस समय सीमा के पश्चात किसानों को गन्ना भुगतान मय ब्याज के किए जाने के निर्देश हैं। इसके बावजूद चीनी मिलें तय समय सीमा में भुगतान करने में लापरवाही बरत रही हैं। गन्ना विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियावां मिल क्षेत्र में 23,762 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ना बोवाई की गई है, चीनी मिल क्षेत्र में अब तक 90.18 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है, जिसके सापेक्ष 278.40 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। वहीं लोनी मिल में 20,060 हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ना बोया गया है, जिसमें से 54.87 लाख कुंतल गन्ना पेराई कर 157.90 करोड़ रुपय...