नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Msafe Equipments IPO: एमसेफ इक्विपमेंट्स का आईपीओ 28 से 30 जनवरी 2025 तक खुलेगा। इश्यू प्राइस बैंड Rs.116 से Rs.123 प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें 44 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिससे कंपनी Rs.51.04 से Rs.54.12 करोड़ जुटाएगी, जबकि 10 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। कुल IPO साइज 54 लाख शेयरों का है, जिसकी वैल्यू Rs.62.64 से Rs.66.42 करोड़ के बीच होगी। यह आईपीओ BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। निवेशकों के लिए लॉट साइज 1,000 शेयर का है और न्यूनतम निवेश करीब Rs.1.23 लाख से शुरू होगा। ग्रे मार्केट में अभी से ही कंपनी के शेयर Rs.7 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।कंपनी के बारे में साल 2019 में शुरू हुई एमसेफ इक्विपमेंट्स अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी सेफ ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले एक्से...