बांका, जनवरी 22 -- बांका,निज संवाददाता। 28 जनवरी को बांका के आरएमके मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा। नियोजक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस नियोजन मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित नियोजकों के द्वारा निःशुल्क रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि मेले में आठवीं, दसवीं, केवाईपी, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक, एमबीए सहित अन्य योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। वहीं बताया कि विशेष रूप से केवाईपी उत्तीर्ण युवक-युवतियों के लिए यह रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है। बताया कि नियोजन मेला में शामिल होने के लिए आवेदक का राष्ट्रीय करियर सेवा के पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है। जबकि आधार कार्ड, फोटो के साथ संबंधित दस्तावेज ला...