प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज,संवाददाता। सिविल लाइंस व्यापार मंडल की ओर से गुरुवार को बैठक की गई। बैठक में तय हुआ कि 28 सितंबर को राम दल भव्यता से निकाला जाएगा। इसकी शुरुआत हनुमानजी मंदिर में न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की ओर से भगवान राम-लक्ष्मण की आरती से होगी। इसके बाद सुभाष चौराहे पर मेला पूजन व राम आरती सम्पन्न होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मेले का क्षेत्र बढ़ाया जाएगा। पूरे क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन और लाइव प्रसारण की व्यवस्था होगी। श्रद्धालुओं के लिए प्रीमियम फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा, जिसमें शहर के नामी प्रतिष्ठानों के स्टाल होंगे। बैठक मे सुशील खरबंदा,शिव शंकर सिंह,आशीष अरोड़ा, रितेश सिंह, विदुप अग्रहरि, संजीव अग्रवाल,संजीव जैन, पीयूष रंजन अग्रवाल, डीके अग्रवाल, अजय शर्मा, सिकंदर अली मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...