अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के 28 केंद्रों पर रविवार को यूपीपीएससी की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक ) परीक्षा आयोजित होगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शनिवार को एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने परीक्षा केंद्र शिवदान सिंह इंटर कॉलेज (इगलास), लगसमा इंटर कॉलेज (गौंडा) व खैर इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रों की सुरक्षा, आवागमन व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया। केंद्र व्यवस्थापकों को कक्षों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा। साथ ही केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फीडिंग चेक की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस...