नई दिल्ली, जुलाई 9 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपनी लोकप्रिय कूपे स्टाइल क्रॉसओवर टेजर (Taisor) की कीमतों में 2,500 की समान वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट पर लागू होती है। टेजर (Taisor) को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था और यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) पर आधारित है। इसकी खासियतें जैसे स्टाइलिश डिजाइन, 360-डिग्री कैमरा और बड़ा टचस्क्रीन, इसे अपनी कैटेगरी में एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं। यह भी पढ़ें- टोयोटा हायराइडर के न्यू 'प्रिस्टीज पैकेज' में मिलेंगी ये 10 गजब एक्सेसरीजनई टोयोटा टेजर की नकीमतेंटोयोटा टेजर में क्याखास? टोयोटा टेजर के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें LED DRLs और कूपे स्टाइल डिजाइन मिलती है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम (Apple CarPlay/Android Auto सपोर्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.