खगडि़या, अगस्त 27 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि पटना के गर्दनीबाग में मुख्यमंत्री के समक्ष ममता कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बिहार प्रदेश आशा ममता फैसिलेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने मंगलवार को बताया कि आगामी 28 अगस्त को आशा, ममता, फैसिलेटर, सेविका सहायिका, रसोइया, सफाईकर्मी, जीविका कर्मी को सरकारी सेवक घोषित करने, स्थायीकरण करने, न्यूनतम मजदूरी के तहत सम्मानजनक मानदेय निर्धारित करने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मी व जन विरोधी नीति के विरोध में महा आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में अंबेडकर जन सत्याग्रह आंदोलन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद, प्रदेश अध्यक्ष निर्मला कुमारी सहित हजारों की संख्या में कर्मी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...