मोतिहारी, सितम्बर 15 -- कुण्डवा चैनपुर। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के समनपुर गांव के समीप से तस्करी कर ले जाये जा रहे 276 पीस नेपाली शराब को जब्त किया है। जबकि पुलिस को देख तस्कर भाग निकाला। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम दिवा गश्त पर थी । कुछ कारोबारी झोले व बोरी में शराब लेकर खेत के रास्ते जा रहे थे। पुलिस गश्ती दल पर नजर पड़ते ही सभी शराब की थैली फेंक कर भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...