बलरामपुर, जनवरी 10 -- बलरामपुर। बलरामपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत सदर ब्लॉक के रंजीतपुर गांव के समीप रेलवे लाइन पर लगभग 275 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। यह फ्लाईओवर रिंग रोड परियोजना का अहम हिस्सा है, जिसके पूर्ण होने के बाद शहर की लगभग एक लाख आबादी को रोजाना लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। रिंग रोड का निर्माण पूरा होते ही इस मार्ग से आवागमन प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद भारी वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी। तुलसीपुर से बहराइच, गोंडा और उतरौला जाने वाले बड़े वाहन सीधे रिंग रोड का उपयोग कर सकेंगे, जिससे शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा। बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर दुल्हिनपुर से शुरू होने वाली दो लेन...