नई दिल्ली, अगस्त 15 -- आईपीओ आने के बाद जिस एक कंपनी के शेयरों का बुरा हाल हो गया था अब एक बार फिर से उसने शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। हम बात कर रहे हैं पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) की। जहां एक तरफ यह स्टॉक शुरुआती निवेशकों के लिए राहत लेकर आया है तो वहीं दूसरे हाफ में इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। कंपनी की वित्तीय प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। कंपनी ने अपने मुख्य बिजनेस पर फोकस बढ़ाया है। इसके अलावा कई कॉस्ट-कटिंग कदम उठाए गए हैं। इन्हीं प्रयासों की वजह से पेटीएम के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स के साथ-साथ निवेशकों की राय बदली है।270 प्रतिशत चढ़ा भाव मई 2024 में पेटीएम के शेयर अपने आल टाइम लो लेवल 310 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। लेकिन उस...