नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 27 -- दिल्ली पुलिस की आपदा प्रतिक्रिया बल (डीपीडीआरएफ) यूनिट तैयार हो चुकी है। इस यूनिट की टीमें अगले महीने से राजधानी के तीन अलग-अलग स्थानों पर तैनाती हो जाएगी। 270 कर्मियों वाली इस यूनिट को दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और यमुनापार के इलाकों में तैनात किया जाएगा। आपात स्थिति में यह यूनिट किसी के आने का इंतजार नहीं करेगी, बल्कि रेस्क्यू ऑपरेशन खुद ही शुरू कर देगी। दिल्ली पुलिस के पास पहले ऐसी कोई स्पेशल यूनिट नहीं थी। आपदा प्रबंधन टीम ही अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य करती थी। इस यूनिट में 270 कर्मी शामिल : दिल्ली पुलिस ने राजधानी में प्राकृतिक आपदाओं, मानव निर्मित आपात स्थितियों और गंभीर घटनाओं से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस आपदा प्रतिक्रिया बल (डीपीडीआरएफ) का गठन किया है। इस यूनिट में कॉन्स्टेबल स...