सासाराम, अगस्त 28 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। अगरेर थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर करीब 27 लीटर शराब के साथ दो महिला कारोबारी एवं एक पुरूष कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मोकर गांव में छापामारी कर अंग्रजी शराब के साथ महिला रिंकी देवी, सुप्रिया देवी एवं संजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 17.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उसी गांव में सिपाही राम के घर से ढ़ाई लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...