गुमला, जनवरी 20 -- गुमला, प्रतिनिधि। पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति झारखंड के बैनर तले मंगलवार की शाम करीब पांच बजे कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप से मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने किया। मशाल जुलूस जशपुर रोड, पटेल चौक और मेन रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा।इस दौरान समिति के सदस्यों ने झारखंड में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने,पेसा कानून में सुधार करने तथा नगर निगम चुनाव में पिछड़े वर्ग को आधी भागीदारी देने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को हड़ताली वृक्ष के समीप एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त ...