चाईबासा, दिसम्बर 24 -- चाईबासा । झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने कहा है कि मनरेगा को रद्द करना भाजपा का गरीब मजदूर विरोधी मानसिकता है। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को भाजपा सरकार के खिलाफ पुराना डीसी कार्यालय चाईबासा में दिन के 11 बजे से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में झामुमो पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी जिला एवं वर्ग संगठन, प्रखण्ड, नगर समिति के अलावे जिले में निवास करने वाले सभी झामुमो पदाधिकारी और केंद्रीय सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा तथा वी बी - जी राम जी बिल 2025 में काफी अन्तर है। सदन के शीतकालीन सत्र में इसे राज्यों से बिना सलाह और व्यापक चर्चा किए बिना हड़बड़ी में लिया गया फैसला है। मनरेगा केवल योजना नहीं थी बल्कि ग्रामीण मजदूरों के लिए सुरक्षा कवच थी। जिसे केंद्र की भाजपा सरकार एक साजिश के तहत् इस...