बांका, दिसम्बर 24 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला जदयू कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला संगठन प्रभारी संजय राम उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 27 दिसंबर को बांका जिले के टाउन हॉल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता आभार सह सम्मान समारोह और सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 27 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और विधान परिषद के सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जिले के सभी सीटों पर हुई प्रचंड जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करना और संगठन को और अधिक सशक्त बनाना है। जिलाध्यक्ष ...