खगडि़या, जनवरी 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी 27 जनवरी से जिले के विभिन्न प्रखंडों में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा हैकि दिव्यांगों के प्रमाणीकरण के लिए टीम द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर के दौरान जांच करेंगे। डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर सिविल सर्जन ने शिविर के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जयकांत कुमार व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमोद कुमार एवं संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दो नामित डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलौली प्रखंड सभागार में 27 व 28 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं 30 व 31 जनवरी को बेलदौर में, 6 व 7 फरवरी को चौथम में, गोगरी में 13 व 14 फरवरी को, परबत्ता में 16 व 17 फरवरी को, सदर अस्पताल में 2...