साहिबगंज, अगस्त 31 -- मंगलहाट । राजमहल थाना क्षेत्र कसवा पंचायत के कसवा गांव में एक व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से हो गई। शव की पहचान कसवा पंचायत के उपमुखिया आनंदी मंडल के पिता राजेन मंडल (60) के रूप में हुई। उपमुखिया आनंदी मंडल ने बताया कि उनके पिता बीते शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे मवेशी (गाय) को बांधने घर के बगल में स्थित बगीचा में गए थे। वहां से वे लापता हो गए। कुछ देर होने के बाद जब वे घर लौट कर नहीं लौटे तो परिजनों ने आस पास सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। हालांकि दोपहर करीब 12:00 बजे कुछ ग्रामीणों ने मृतक को बगीचा में देखा था। खेलकूद के दौरान शनिवार की शाम 4:15 बजे गांव के ही कुछ बच्चे गांव के पास जमे बाढ़ के पानी के पास गया तो वहां एक व्यक्ति का शव देखा। उसके बाद बच्चों ने शोर मचाते हुए आसपास रहने...