आगरा, जनवरी 25 -- मंगलवार, 27 जनवरी को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर हड़ताल होगी। फिलहाल यूनियन हड़ताल के निर्णय पर कायम है। इसके चलते जनपद की 561 शाखाओं में से अधिकतर के शटर बंद रहेंगे। हड़ताल के जरिए बैंक कर्मचारी और अधिकारी पांच दिनी बैंकिंग सप्ताह की मांग कर रहे हैं। इसमें ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और अन्य प्रमुख संगठनों ने भागीदारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...