बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- 27 को घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता, गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाएगा गणपति का जन्मोत्सव बाजारों में बढ़ी रौनक, मूर्तिकार प्रतिमाओं को दे रहे अंतिम रूप पावापुरी, निज संवाददाता। विघ्ननहर्ता भगवान गणेश का जन्मोत्सव यानी गणेश चतुर्थी का महापर्व इस वर्ष 27 अगस्त बुधवार को पूरे श्रद्धा-भाव और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों में रौनक बढ़ गई है और मूर्तिकार गणपति की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य का देवता है गणपति: पंडित सूर्यमणि पांडेय ने बताया कि गणेश चतुर्थी का पर्व दस दिनों तक चलता है। जिसमें श्रद्धालु अपने घरों और पंडालों में भगवान गण...