फरीदाबाद, जून 6 -- फरीदाबाद, संवाददाता। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने 27 किलोग्राम गांजा सहित एक महिला व एक व्यक्ति को काबू किया है। जिन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दोनों आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी निशांतपाल और रचना के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पांच जून को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से गांजा लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी निशांतपाल व रचना निवासी मंगोलपुरी दिल्ली को 27 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी निशांतपाल दिल्ली में प्राईवेट कम्पनी में काम करता है, वही रचना की दिल्ली रोहिणी में कपड़ों की दुकान है। दोनों आरोपी दिल्ली मंगोलपुरी से किसी...