नई दिल्ली, जून 24 -- अगर आप एक फैमिली कार खरीदने का सोच रहे हैं और बजट में कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं, तो आपके लिए जून 2025 एक बेहतरीन महीना साबित हो सकता है। टोयोटा (Toyota) अपनी लोकप्रिय 7-सीटर एमपीवी रुमियन (Rumion) पर शानदार ऑफर्स लेकर आया है। इस महीने आप इस कार को सस्ते में और अतिरिक्त बेनिफिट्स के साथ अपने घर ले जा सकते हैं। यह भी पढ़ें- लोग बंद आंखों से खरीद रहे टोयोटा की ये SUV, इसके आगे फॉर्च्यूनर की भी बोलती बंदक्या है ऑफर? टोयोटा रुमियन (Rumion) के पेट्रोल वैरिएंट्स पर इस जून 2025 में आपको 20,000 तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 का एक्सचेंज बोनस मिल सकते हैं। इसके अलावा 10,000 का स्क्रैपेज बोनस मिल रहा हैक्यों खरीदें टोयोटा रुमियन? टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) भारतीय बाजार में एक भरोसेमंद, स्पेशियस और किफायती एमपीवी के तौर पर...