भदोही, अक्टूबर 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मिर्जापुर जिले को जोड़ने वाले रामपुर गंगा घाट पक्का पुल निर्माण की अड़चनों को दूर किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्यालय सभागार में डीएम शैलेष कुमार ने संबंधित अफसरों, निर्माण की जद में आ रहे किसानों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने रामपुर घाट सेतु निर्माण की जद में आ रहे जिले के किसानों को सर्किल रेट से चार गुना पर मुआवजा देने की बात कही। सेतु निर्माण इकाई मिर्जापुर के परियोजना प्रबन्धक ने बताया ने डीएम को बताया कि रामपुर घाट सेतु निर्माण में अधिग्रहण की जाने वाली भूमि कुल 4.500 हेक्टेयर है। जिसमें 42 गाटा, 269 किसानों की जमीन ली जाएगी। किसानों ने सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिये जाने, जीवकोपार्जन तथा परिवार विस्थापन आदि के बारे में बताया। जिस पर डीएम ने सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा देने की बात कही।...