नई दिल्ली, अगस्त 15 -- 26 साल पुरानी कंपनी आरएसबी रिटेल इंडिया (RSB Retail India) ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। मल्टी फॉर्मेट रिटेलर ने ड्राफ्ट पेपर्स को फाइल किया दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।आरएसबी रिटेल इंडिया ने बताया कि आईपीओ से जुटाए पैसे का उपयोग कर्ज चुकाने के साथ-साथ अपने स्टोर के विस्तार में प्रयोग किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर और 2.98 करोड़ शेयर कंपनी के प्रमोटर बेचेंगे। बता दें, कंपनी की यह यात्रा 1999 में आरएस ब्रदर्श स्टोर नाम शुरू हुई थी। यह स्टोर तेलंगाना में खोला गया था। कंपनी का मुख्य कारोबार तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में है। यह भी पढ़ें- 4 GST स्लैब से आजादी! सरकार का बड़ा तोहफा, दिवाली से जरूरत के सामान होंगे...