बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 26 सदस्यीय कलाकारों के एक दल को सोमवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने मधुबनी के लिए रवाना किया गया। कलाकारों के इस दल को जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वर्ष राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन मधुबनी में 23 एवं 24 दिसंबर 2025 को किया जा रहा है। इसमें बिहार के सभी जिलों से चयनित कलाकार अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में बेगूसराय जिले के प्रतिभागी कलाकारों को भी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता के लिए भेजा गया है। इस दल में वक्तृता, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन, समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य तथा नवाचार विज्ञान मेला जैसी विभिन्न विधाओं के कलाकार शामिल हैं, जो अपनी-अपनी कला प्रतिभा का प्...