गढ़वा, जून 12 -- गढवा। स्थानीय राधिका नेत्रालय में बुधवार को 26 लोगों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। संस्थान के संचालक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों को राहत दिलाने के लिए अस्पताल में हमेशा नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए शिविर लगा इलाज किया जाता है। जरूरतमंद लोग संपर्क कर इसका लाभ ले सकते हैं। साथ ही आमलोग से भी अपील है कि मरीजों को जानकारी देकर अस्पताल तक भेजें। अगर किसी क्षेत्र में ज्यादा लोग मोतियाबिंद से पीड़ित हैं तो उनके गांव में भी शिविर लगाकर इलाज किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...