मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने सोमवार रात मझौलिया में रेलवे गुमटी नंबर पांच के पास छापेमारी कर शराब धंधेबाज गरीबनाथ साह को दबोचा। वह मनियारी थाना क्षेत्र के मुरौल का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पास के बांसवारी में छापेमारी कर विभिन्न गैलन में रखी 26 लीटर देसी और एक बोतल विदेशी शराब जब्त की। पूछताछ के बाद मंगलवार को पुलिस के बयान पर सदर थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ में कई अन्य धंधेबाजों के नाम सामने आए हैं। इसका सत्यापन कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...