धनबाद, जनवरी 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसको लेकर डीसी आदित्य रंजन ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 10 फरवरी को जिले के 2262 बूथों पर 4583 दवा प्रशासकों द्वारा 26 लाख से अधिक लोगों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य तय हुआ है। अभियान की निगरानी 435 सुपरवाइजर करेंगे। जो लोग बूथ पर दवा लेने से छूट जाएंगे, उन्हें 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक घर-घर जाकर डीईसी और एल्बेंडाजोल की खुराक अपने सामने खिलाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दवा लेने के बाद यदि किसी व्यक्ति के शरीर में माइक्रो फाइलेरिया मौजूद होगा तो हल्का बुखार या सिरदर्द होने की संभावना है, जो सामान...