बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। शहर में बढ़ रहे अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसने के लिए बीडीए लगातार प्रयासरत है। सोमवार को बीडीए ने सुभाषनगर इलाके में अभियान चलाकर 26 बीघा में बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। बीडीए के विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सुभाषनगर में बदायूं रोड पर अनिल अग्रवाल द्वारा लगभग 8 बीघा, विजय पंडित व श्याम बाबू द्वारा लगभग 10 बीघा और अश्विनी चौहान द्वारा लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिह्नांकन, सड़क व बाउंड्रीवाल आदि का कार्य कराया जा रहा था। जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...