सोनभद्र, दिसम्बर 30 -- अनपरा,संवाददाता। 08611सान्तरागाछी-अजमेर-सान्तरागाछी स्पेशल के परिचालन में विस्तार किया गया है। अब इस ट्रेन का आगामी 23/26 फरवरी तक परिचालन जारी रहेगा। इस ट्रेन के परिचालन विस्तार से सोनभद्र-सिंगरौली के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी क्योंकि यह ट्रेन सिंगरौल के अतिरिक्त चोपन और रेनुकूट में रूकती है। मोहम्मद इकबाल वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद ने बताया कि गाड़ी संख्या 08611/08612 सान्तरागाछी- अजमेर- सान्तरागाछी स्पेशल के परिचालन में विस्तार किया जा रहा है ।08611 सान्तरागाछी-अजमेर स्पेशल सोमवार 05.01.26 से 23.02.26 तक 08612 अजमेर -सान्तरागाछी स्पेशल गुरुवार 08.01.26 से 26.02.26 तक विस्तार किया गया है। संतरागाछी से सांय 19 बजे चलने वाली यह साप्ताहिक ट्रेन 09:55 पर रेनुकूट 11:15 पर चोपन और 12:50 पर सिंगरौली पहुंच कर अ...