चमोली, जुलाई 19 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान चमोली जिले में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। पुलिस अधीक्षक चमोली के नेतृत्व में तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। कोतवाली चमोली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 12 पेटी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं थराली थाना क्षेत्र में ग्राम उंग-बैण्ड-कुराड़ रोड पर चेकिंग के दौरान 14 पेटी शराब के साथ एक और आरोपी पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...