खगडि़या, दिसम्बर 24 -- खगड़िया नगर संवाददाता आगामी 26 दिसंबर को खगड़िया शहर के एसएलडीएवी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन सीएस डॉ रामेन्द्र कुमार करेंगे। इस शिविर में हाटकेश फांउडेशन के संरक्षक सह सर्जन डॉ प्रेम कुमार भी शिरकत करेंगे। शिविर के आयोजन को लेकर स्कूल के जितेन्द्र कुमार व रंजीत कुमार द्वारा लगातार तैयारी की जा रही है। गोगरी एसडीओ ने कस्तूरबा आवासीय स्कूल के वार्डन से स्पष्टीकरण तलब खगड़िया, नगर संवाददाता गोगरी एसडीओ ने श्री शिरनियां स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की अनयमितता मिली। इस पर एसडीओ ने स्कूल के वार्डन से स्षष्टीकरण तलब किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...