खगडि़या, दिसम्बर 23 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के आह्वान पर आगामी 26 दिसंबर को जिले में एक ऐतिहासिक राजनीतिक आयोजन होने जा रहा है। कार्यकर्ता आभार समारोह सह जदयू सदस्यता अभियान का भव्य आयोजन बछौता स्थित फार्म हाउस में किया जाएगा। उक्त जानकारी जदयू के सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात पत्रकारों से संवाद के दौरान सोमवार को दी। सदर विधायक ने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक उमेश सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान पार्षद आफाक अहमद सहित पार्टी के कई वरिष्ठ एवं प्रभावशाली नेता भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। मौके पर जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उम...