नई दिल्ली, जनवरी 22 -- जहानाबाद की नीट छात्रा की पटना में मौत मामले में रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की सबसे छोटी बहू रूबी कुमारी ने एंट्री ले ली है। पटना पुलिस और बिहार सरकार पर आरोप लगाया है। कहा है कि 26 जनवरी तक हम चुप हैं। उसके बाद नहीं बैठेंगे। समाज की बेटी को न्याय नहीं मिला तो उस हॉस्टल को गिरा देंगे जहां बेटी के साथ अन्याय हुआ। रूबी कुमारी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर मामले में गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद जहानाबाद में यह बयान दिया। पत्रकारों के सवाल पर रूबी कुमारी ने खुद को रणवीर सेना के सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया की सबसे छोटी बहू बताते हुए कहा कि हमारा समाज सक्षम है। लेकिन सरकार के पास अभी समय है। 26 जनवरी तक का टारगेट प्रशासन ने तय...