मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर सहित 26 जिलों के संस्कृत विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई बाधित है। शिक्षकों के अभाव में पठन-पाठन ठप है। दरअसल, इन जिलों में तीन साल में भी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आरक्षण रोस्टर नहीं मिला है। अब संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी 26 जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। इन जिलों से आरक्षण रोस्टर नहीं मिलने के कारण स्कूलों में रिक्ति पर शिक्षक नियुक्ति लटकी हुई है। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार राज्य अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत (मध्यमा स्तर तक) विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति प्रोन्नति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लीयर करने को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव जुलाई 21 में ही सभी डीएम को निर्देश दिया था। उन्होंने अराजकीय संस्कृत विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियो...