प्रयागराज, जनवरी 24 -- दिल्ली रूट के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। माघ मेला के कारण अस्थायी रूप से सूबेदारगंज से चलाई जा रही हमसफर एक्सप्रेस अब फिर अपने पुराने ठिकाने प्रयागराज जंक्शन से संचालित होगी। 26 जनवरी से ट्रेन का संचालन जंक्शन से शुरू हो जाएगा। इससे पहले 13 जनवरी से ट्रेन सूबेदारगंज से रात 12.30 बजे रवाना हो रही थी, जिससे यात्री वहां पहुंचने के लिए परेशान हो रहे थे। अब 26 जनवरी से प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन रात 10.30 बजे चलेगी और नई दिल्ली सुबह 6.15 बजे तथा आनंद विहार सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...