गौरीगंज, जनवरी 13 -- अमेठी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि सभी परिषदीय विद्यालयों में रंगाई-पुताई का कार्य आगामी 26 जनवरी से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों का वातावरण स्वच्छ, सुंदर एवं आकर्षक होना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों में सकारात्मक संदेश जाए। बीएसए ने स्पष्ट किया कि रंगाई-पुताई कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कार्य पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक विद्यालय की जियो टैग की गई फोटोग्राफ समय से उपलब्ध कराई जाए, ताकि सत्यापन किया जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा न होने या जियो टैग फोटो न उपलब्ध कराने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी...