मैनपुरी, सितम्बर 24 -- एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अटिया में महिला का अंतिम संस्कार रोकने वाले चार ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुत्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि इन ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार रोककर उनकी मां के शव का अपमान किया। अब पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है लेकिन ये चारों ही आरोपी गांव से भाग निकले हैं। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम अटिया निवासी सचिन पाल पुत्र स्व. राजवीर पाल ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसकी मां 40 वर्षीय नीरज देवी एक माह से बीमार थी। 22 सितंबर को दोपहर दो बजे बीमारी के चलते उसकी मां की मौत हो गई। परिवार और रिश्तेदार मां का शव अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाने लगे तो ग्रामवासी डिप्टी सिंह पुत्र मुकुट सिंह, देवेंद्र पुत्र छेदा सिंह, संदीप पाल पुत्र इंद्रपाल, प्रदीप पु...