मेरठ, अगस्त 30 -- मेरठ, जानी, दौराला, रोहटा, रजपुरा ब्लाक के 26 गांवों के नगर निगम में शामिल किए जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है नगर निगम में पहले से जो वार्ड हैं तो उनका तो विकास हो नहीं रहा। अब उनके गांवों को भी शामिल कर बर्बाद न किया जाए। जल्द वे डीएम से मिलकर नगर निगम में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव के विरोध में पत्र सौंपेंगे। जुर्रानपुर में शुक्रवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुज भड़ाना के आवास पर बैठक हुई। गंगोल निवासी अभिषेक संघी ने कहा नगर निगम में आने वाले गांव जैसे रिठानी, घोपला, पूठा, परतापुर में जगह जगह कूड़े का अंबार लगा है। सफाई कर्मचारी तक नहीं है। टूटी नालियों से गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। सड़कों की हालत जर्जर है। नगर निगम में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर निगम विस्तार की योजना का म...