पटना, दिसम्बर 31 -- हाल ही में प्रोन्नत हुए 26 आईपीएस को नई पोस्टिंग नहीं मिली है। राज्य सरकार ने उनके वर्तमान धारित पद को ही एक जनवरी 2026 के प्रभाव से उनके पदस्थापन काल तक के लिए उत्क्रमित कर दिया है। इनमें एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन, तीन डीआईजी और 22 एसपी स्तर के पदाधिकारी हैं। गृह विभाग की बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक 1994 बैच के आईपीएस कुंदन कृष्णन के वर्तमान धारित पद एडीजी (मुख्यालय), एडीजी (अभियान) एसटीएफ और स्थानिक आयुक्त कार्यालय बिहार भवन नयी दिल्ली के ओएसडी पद को डीजी स्तर में उत्क्रमित कर दिया है। इसी तरह, 2008 बैच के तीन आईपीएस को कोशी क्षेत्र सहरसा के डीआईजी मनोज कुमार, ईओयू के डीआईजी (साइबर) संजय कुमार और एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद के पद को आईजी रैंक में उत्क्रमित किया गया है। 2012 बैच एसपी स्तर के 22 आईपीएस अधिकार...