बरेली, सितम्बर 15 -- बरेली। राष्ट्रार्पण-सनातन संकल्प महोत्सव 2025 का आयोजन आगामी 26 अक्तूबर को किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक अभियान के राष्ट्रीय संरक्षक अनिल कुमार सक्सेना ने की। इसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी आयोजन में जिला एवं महानगर के कुल 27 मंडलों की प्रमुख भूमिका रहेगी। आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक अनिल कुमार सक्सेना ने कहा कि यह आयोजन केवल बरेली ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश राज्य को सशक्त संदेश देगा। राष्ट्रीय संयोजक राज किशोर ने विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह महोत्सव समाज को एक सूत्र में बांधने और महापुरुषों को स्मरण करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर जिला महामंत्री (संगठन) हेमेंद्र रानू, मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार अग्रवाल, प्रांत संगठन महामंत्री सत...