नई दिल्ली, अगस्त 5 -- जुलाई 2025 में भारतीय बाजार के अंदर किन कारों का दबदबा देखने को मिला, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने इंडस्ट्री को टॉप करने का काम एक बार फिर मारुति डिजायर ने किया। भले ही देश में सेडान का दबदबा कम हो रहा हो, लेकिन डिजायर के सामने दूसरे सभी सेगमेंट की कारें भी फेल होती नजर आ रही है। पिछले महीने डिजायर की डिमांड के सामने हुंडई क्रेटा, मारुति अर्टिगा, मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट जैसे हाई मॉडल की डिमांड भी कम रही। डिजायर की 20 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। 20 हजार से ज्यादा यूनिट बिकने वाली ये लिस्ट में एकमात्र कार भी रही। चलिए टॉप-10 कारों की लिस्ट पर नजर डालते हैं। जुलाई की टॉप-10 कारों की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी के 7 मॉडल शामिल रहे। वहीं, हुंडई, महिंद्रा और टाटा के 1-1 मॉडल के जगह मिली। मारु...